श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राम भक्तों और श्रद्धालुओं को निमंत्रण देने का सिलसिला तेजी से जारी है। आज रादौर के मुख्य बाजार स्थित हनुमान मंदिर में शहरी क्षेत्र में अक्षत वितरण के कार्य का शुभारम्भ किया गया। शहरी क्षेत्र में चयनित 20 स्थानों पर आज श्रीराम रामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति सदस्यों ने पूजित अक्षत वितरण का शुभारंभ कर दिया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए श्रीराम रामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति के खंड टोली सदस्य अमित काम्बोज ने बताया कि पुरे खंड में 70 स्थान चिन्हित किये गए है। जिनमें 50 ग्रामीण व 20 शहरी क्षेत्र है। उन्होंने बताया कि यह अभियान एक से 15 जनवरी तक चलेगा। जिसके तहत अब तक कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र में इस अभियान को चला रहे है। आज से इसकी शुरुआत शहरी क्षेत्र से भी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को रादौर क्षेत्र में भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री राम मंदिर को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है। रादौर के हनुमान मंदिर के बाहर एक सेल्फी पवाइंट भी बनाया गया है, जहाँ पर कुछ स्लोगन भी रखे गए है। बाजार में आने वाले लोग यहां बड़े ही उत्साह से सेल्फी ले रहे है।