chor

Hisar में पुलिस कर्मी के घर दिनदहाड़े चोरी, साढ़े 11 तोले सोने के आभूषण लेकर चोर हुए फरार

बड़ी ख़बर हरियाणा हिसार

हरियाणा के हिसार में दिनदहाड़े चोरी होने का मामला सामने आया है। बालसमंद रोड़ आर्यनगर की कालोनी में हरियाणा पुलिस के कर्मचारी के घर से चोर करीब 6 लाख रूपये के 11.50 तोला सोने के आभूषण व अन्य सामान चुराकर ले गए। परिवार के सदस्य घर के पास स्थित पशुओं का चारा लेने के लिए खेत में गए थे। इस दौरान करीब 1 घंटे बाद वापिस आए तो घर के ताले टूटे हुए मिले।

WhatsApp Image 2024 03 05 at 6.13.20 PM 2

पुलिस को दी शिकायत में लतीफ ने बताया कि वह आर्य नगर का रहने वाला है और बीए पास है। उसके पिता हरियाणा पुलिस मे भिवानी जिला मे नौकरी करते है। करीब सवा 12 बजे वह अपनी मम्मी के साथ घर से कुछ दुरी पर खेत में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गया था। करीब 1.30 बजे खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर वापिस आए तो घर का ताला टूटा मिला और घर के अंदर चोर घुसे हुए थे घर आने की भनक मिलते ही चोर पिछले दरवाजे से भाग गए।

ये सब हुआ चोरी

WhatsApp Image 2024 03 05 at 6.13.20 PM rotated

शिकायतकर्ता के अनुसार घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। तिजोरी का ताला टूटा हुआ था सामान चैक किया तो मां और बहन नसीबा की सोने की टूम, भाभी व मां की सोने की टूम चोरी करके ले गए। अलमारी से 3.5 तोले का सोने का हार,2.5 तोले की 2 चैन , 1 गलसरी सोना 1 तोला, 1 कडा 1.25 तोला सोना, 2 चूडी सोना 2 तोला, 2 जोडी बाली सहित अन्य आभूषण गायब मिले। चोरी से करीब 6 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। आजाद नगर थाना पुलिस ने लतीफ की शिकायत पर धारा 454,380 के तहत केस दर्ज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *