हरियाणा के सरकारी डॉक्टरों ने 29 तारीख को पूर्ण रूप से हड़ताल करने का ऐलान किया था। उसी के चलते सरकार ने डॉक्टरों के साथ बातचीत की लेकिन कुछ बातों पर सहमति नहीं बन पाई। जिसको लेकर डॉक्टर्स ने अपना रुख सख्त कर दिया था कि हरियाणा के सरकारी अस्पताल में पूर्ण रूप से हड़ताल रहेगी।
सरकार के आदेश अनुसार सरकारी हॉस्पिटलों में सभी सीएमओ को सख्त निर्देश दिए थे कि अस्पताल में मरीजों को कोई दिक्कत ना हो उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। रोहतक सरकारी अस्पताल में सीएमओ अनिल बिरला ने खुद मोर्चा संभाला और सभी डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए इसके बाद तकरीबन डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर पहुंच गए और सुचारू रूप से काम करने लगे ओर हड़ताल का कोई असर देखने को नही मिला।
सरकार के निर्देश अनुसार की हड़ताल खत्म
सिविल सीएमओ डॉक्टर अनिल बिरला ने बताया कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने 29 तारीख को पूर्ण रूप से हड़ताल करने की कॉल की थी लेकिन सरकार के निर्देश अनुसार सभी डॉक्टरों को हड़ताल खत्म कर काम करने के निर्देश दिए है उसी के चलते रोहतक जिले में सभी पीएचसी, सीएचसी व नागरिक हॉस्पिटल में सभी डॉक्टर काम पर लौट आए है।
छुटी लेने वाले डॉक्टरों पर होगी करवाई
अस्पताल में किसी प्रकार की मरीज को कोई दिक्कत नहीं है वह खुद हर जगह जाकर देखभाल कर रहे हैं इमरजेंसी हो लेबर रूम या फिर आम ओपीडी हर चीज सुचारू रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि कुछ डॉक्टर छुट्टी पर है लेकिन सरकार के निर्देश अनुसार आज जो भी डॉक्टर छुट्टी पर रहेगा उसकी छुट्टी नहीं मानी जाएगी वह काम पर नहीं लौटते हैं तो उनकी अपशेन्ट लगाकर से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।