केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सादगी, सौम्य व्यवहार और कुशल प्रशासनिक क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा में अब नौकरियों में पारदर्शिता और मेरिट का बोलबाला है। बिना पर्ची और खर्ची के युवाओं को रोजगार मिल रहा है, जिससे सरकार पर जनता का भरोसा और बढ़ा है।
अमित शाह आज हिसार के अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के ICU ब्लॉक के उद्घाटन और पीजी हॉस्टल के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से विकसित किया जा रहा है, जिसमें एम्स और मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी की जा चुकी है।
उन्होंने हरियाणा सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए बताया कि यह पहला राज्य है जहां 24 फसलें MSP पर खरीदी जाती हैं, 50% महिलाओं को पंचायतों में भागीदारी मिली है, और हर घर में स्वच्छ पानी व गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं।
शाह ने कहा कि हरियाणा की जीडीपी और बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है। केंद्र की भाजपा सरकार ने विकास कार्यों के लिए राज्य को 1.43 लाख करोड़ रुपए की सहायता दी, जो कांग्रेस शासनकाल की तुलना में तीन गुना अधिक है।
उन्होंने महाराजा अग्रसेन के सुशासन और लोककल्याण की नीति को आज के समय में भी प्रासंगिक बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हीं सिद्धांतों पर चलते हुए देश का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं।