Thief absconds after stealing temple

Yamunanagar में कार सहित मंदिर का सामान चोरी कर चोर फरार, CCTV में घटना हुई कैद

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। पुलिस की गस्त और सख्ती भी किसी काम की नहीं दिख रही है। रायपुर गांव से तीन चोरों ने पहले तो कार चोरी की और इस कार में मंदिर का सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है।

यमुनानगर जिले में चोरी की वारदात कम होने की बजाय और बढ़ती जा रही है। पुलिस की सख्ती भी बेअसर नजर आ रही है। चोरी का ताजा मामला रायपुर गांव से सामने आया है। चोर पहले तो एक घर के गेट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और फिर घर से कार चोरी कर गांव के ही मंदिर में पहुंच गए। उसी कार में चोरों ने मंदिर के अंदर से बैटरी और इन्वर्टर ले गए। घटना मंदिर के पास लगे एक घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तस्वीर में आप देख सकते हैं यह वही कार है, जो मुकेश नाम के व्यक्ति के घर से चोरी हुई है और चोर इसे मंदिर में भी ले आए। कार से तीन चोर उतर रहे हैं, तीनों ही चोरों ने चादर ओढ़ रखी है। देखने में वह काफी लंबे नजर आ रहे हैं। आप सीसीटीवी में भी देख सकते हैं कि चोरों को किसी बात का डर नहीं है और बड़े ही इत्मीनान से मंदिर में कभी अंदर जा रहे हैं, तो कभी बाहर आ रहे हैं। एक व्यक्ति कार के पास ही खड़ा है, जबकि दो मंदिर के अंदर से इनवर्टर और बैटरी चोरी कर रहे हैं। कुछ ही देर बाद मंदिर की लाइट चली जाती है और वह इन्वर्टर और बैटरी कार में रखकर बड़े ही आसानी से रफूचक्कर हो जाते हैं।

चोरी और जबरदस्ती वसूली करने के बीच क्या अंतर ह

कार के मालिक मुकेश ने बताया कि चोरों ने घर का ताला तोड़कर कर चोरी की, उन्हें शक ही नहीं बल्कि यकीन है कि यह काम नशेड़ियों ने किया है, क्योंकि गांव और उसके आसपास चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और उसका सबसे बड़ा कारण युवाओं का बढ़ता नशा है। ग्रामीण संदीप ने कहा कि एक ही रात गांव में दो चोरी हुई है, कार और मंदिर से इन्वर्टर और बैटरी चुराई गई है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि चोरों को जल्द पकड़ा जाए, क्योंकि गांव में इससे पहले भी कई चोरी हो चुकी है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत छछरौली थाने में दी है। जिसके बाद थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से न सिर्फ ग्रामीण परेशान है, बल्कि आस-पास के लोगों में भी डर बैठ गया है। फिलहाल देखना होगा पुलिस चोरों को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।

Whatsapp Channel Join

download 1 7