यमुनानगर में देर रात मशहूर बीकानेर मिष्ठान भंडार में एक चोर ने कैश काउंटर से सारे पैसे साफ कर दिए। चोर ने इत्मीनान से पैसे गिने और पॉलिथीन में लेकर चला गया। जिसकी पूरी घटना का एक वीडियो में सामने आई है और यह चोरी जगाधरी सिटी थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है।
यमुनानगर में जगाधरी की पुरानी अनाज मंडी के पास बीकानेर की दुकान में देर रात चोर ने मुंह पर रुमाल बांधकर कैश काउंटर से सारे पैसे चुरा लिए। कड़ाके की ठंड के बीच देर रात सड़कों पर आवाजाही अक्सर कम हो जाती है। बस चोर इसी बात का फायदा उठाकर रात के अंधेरे में दुकान का शटर और शीशा तोड़कर अंदर घुस गया। चोर ने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था। लेकिन उसे नहीं पता था की तीसरी आंख पूरे इस घटनाक्रम को कैद कर रही है। 8 मिनट 8 सेकंड के इस वीडियो में चोर की पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकान के गले से पूरे पैसे उठाकर चोर पॉलिथीन में पैसे डालकर आसानी से रफूचक्कर हो जाता है।
दुकान के मालिक बीकाराम ने बताया कि मैंने दुकानदार को पैसे देने के लिए 55 हजार रखे थे और 20-25 हजार अलग से थे। चोर पूरे पैसे लेकर फरार हो गया। लेकिन अचंभित और सोचने वाली बात यह है कि चोर ने जहां चोरी की है वह जगाधरी सिटी थाने से महज 200 मीटर भी दूर नहीं है। दुकानदार का ये भी कहना है कि अक्सर यहां नशेड़ी बैठे रहते हैं लेकिन पुलिस कभी इस और ध्यान नहीं देती। अगर पुलिस की सख्ती यहां होती है तो शायद यहां चोरी ना होती। अब देखना होगा पुलिस चोर को कब तक गिरफ्तार कर पाती है।