PATROL PUMP LOOT

Panipat में चोरों के हौसलें बुलंद, Gunpoint पर पेट्रोल पंप से लूटे 3.50 लाख

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा में आए चोरी की वारदातों की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला पानीपत के समालखा से आया है जहां चोरों ने बीती रात पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुसकर गनपॉइंट पर सेल्समैन और ऑपरेटर को डराया और साढे तीन लाख कैश लेकर भाग गए। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बयानों के आधार पर बदमाशों के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार समालखा में कारगिल शहीद रिहासत फिलिंग स्टेशन है। जहां पर बीती रात तीन बदमाश शविफ्ट गाड़ी में आए जिनमें से दो बदमाश गाड़ी से नीचे उतरकर सीधा कार्यालय में घुस गए। वहां पर उन्होंने कार्यालय में बैठे सेल्समैन और ऑपरेटर को गन दिखाई और दोनों को गनपॉइंट पर लेकर एक जगह खड़ा कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने उनसे कैश लिया। जो कैश करीब 3 लाख 50 हजार रुपए था। कैश लूटने के बाद बदमाश गाड़ी में बैठे और वहां से फरार हो गए। वारदात के दौरान एक बदमाश गाड़ी में बैठा रहा। पुलिस ने बयानों के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।