हरियाणा के अंबाला जिले में चोर सरकारी ट्यूबवेल के साथ-साथ लगभग 20 किसानों के खेतों से ट्यूबवेल की तार काटने के अलावा अन्य सामान चोरी करके ले गए। जिलें में चोर किसान ही नहीं पंचायत के लिए भी सिर दर्द बने हुए है। नग्गल थाना एरिया के गांव मुजफरा और शहजादपुर थाना एरिया के गांव चतान में शातिर चोरों ने 2 से 3 किलोमीटर के क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने गांव के सरपंच और किसानों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नग्गल थाना के एरिया में आने वाले मुजफरा के किसान सुखबीर सिंह, सतबीर सिंह, गुरपाल सिंह, निर्मल सिंह, सोमनाथ, हरनेक सिंह, बलविंद्र सिंह नंबरदार, पंकज, नायब सिंह, जगदेव सिंह, गुरदीप सिंह, देवी लाल, हरविंद्र सिंह, शीशपाल सिंह के खेत से 4 और 5 दिसंबर की रात को खेत में लगे ट्यूबवेल की तार ओर गांव के सरकारी ट्यूबवेल की तार काट कर चोरी कर ली गई। पुलिस ने इन सबकी शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
पीड़ित किसानों का कहना है कि शहजादपुर थाना एरिया में गांव चतान में 4 दिसंबर की रात को 4 से 5 ट्यूबवेल की तार काटकर चोरी की गई है। यहीं नहीं चोरों ने सोमनाथ के खेत में बने कमरे की छत भी उखाड़ दी। शातिर चोर टयूबवेल के अंदर स्प्रे पंप बैटरी और खेती बाड़ी के औजार भी चोरी करके ले गए। गांव के सरंपच का कहना है कि गांव के सरकारी ट्यूबवेल पंप की भी तार चोरों ने चुरा ली है। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457 और 380 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।