हरियाणा के Jind के उचाना में रजबहा रोड पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में सुबह 5 बजे चोरी होने का मामला सामने आया है। चौकी इंचार्ज चंद्रपाल के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि बैंक के ताले टूटे हुए हैं। जब वे मौके पर पहुंचे, तो बैंक के मैनेजर नवीन कुमार ने उन्हें बताया कि ब्रांच के ताले तोड़कर दो मोबाइल फोन चोरी किए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जिसमें एक व्यक्ति चोरी करते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैंक मैनेजर नवीन कुमार ने बताया कि यह चोरी शरारती तत्वों द्वारा की गई थी। ताले तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की गई, लेकिन ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ। एटीएम केयरटेकर ने सबसे पहले इस घटना के बारे में जानकारी दी, और शिकायत 9 बजे के आसपास दर्ज करवाई गई। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान करने का प्रयास कर रही है। चोरी हुई दो मोबाइल फोन अब तक बरामद नहीं हुए हैं।