Thieves on the rise in Ambala

Ambala में चोरों के होंसले बुलंद, शताब्दी एक्सप्रेस और चंडीगढ़ एक्सप्रेस से यात्रियों के चुराए बैग

अंबाला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के अंबाला रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटना आज तक नहीं रुकी है। शातिर चोर रोज ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के बैग से चोरी कर रहे है। जिसका पुलिस केवल मुकदमा दर्ज कर रही है लेकिन उन्हें रोकने में असमर्थ है। शताब्दी एक्सप्रेस और चंडीगढ़ एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस के 2 असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ चोरी का मामला सामने आया है। जिन्होंने जीआरपी न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शिकायत की है। घटनास्थल अंबाला स्टेशन होने के कारण पुलिस ने केस को अंबाला कैंट जीआरपी थाने में दर्ज किया गया है।

गाजियाबाद के सेक्टर-5 निवासी मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस की असिस्टेंट डायरेक्टर प्रज्ञा प्रतिष्ठा ने शिकायत में बताया कि 17 दिसंबर को वो अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस ट्रेन नंबर-12014 के कोच नंबर-सी-10 में असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल मीना के साथ अमृतसर से नई दिल्ली के लिए सफर कर रही थी। बैग में आईकार्ड समेत जरूरी डॉक्यूमेंट्स थे। प्रज्ञा का कहना है कि उसका सीट नंबर सी10/55 था जबकि उसके साथी राहुल मीना का सी10/53 था। ट्रेन सुबह चार बजकर 55 मिनट पर अमृतसर से चली थी। लेकिन जैसे ही ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो अज्ञात चोरों ने उनके बैग चोरी कर लिए। बैग में गवर्नमेंट आई कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, पैंसिल के साथ आई-पेड, की-बोर्ड, चार्जर, इयरपॉड्स, जेपीएल स्पीकर था। असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल मीना के बैग में गवर्नमेंट आई कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, घड़ी, डेबिट कार्ड का पर्स व क्रेडिट कार्ड था। दिल्ली से शिकायत ट्रांसफर होकर आने पर अंबाला कैंट की जीआरपी थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आंध्र प्रदेश के गांव बिंदूर मंडल जिला तिरुपति बालाजी निवासी शरीफ ने बताया कि ट्रेन नंबर-12687 चंडीगढ़ एक्सप्रेस की कोच नंबर-बी-2 में अपने परिवार के सदस्यों के साथ यात्रा कर रहा था। उन्होंने मेरठ रेलवे स्टेशन पर देखा कि उसकी भाभी का पर्स किसी ने चोरी कर लिया। पर्स में 50 हजार कैश, 2 मोबाइल और तीन चार्जर थे। बैग रात 12 से 1 बजे के बीच में सहारनपुर जंक्शन के पास चोरी हुआ। शिकायतकर्ता ने चंडीगढ़ जीआरपी थाने में शिकायत सौंपी। जिसकी शिकायत जीआरपी थाना अंबाला कैंट में ट्रांसफर की गई। यहां पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *