This time thousands of devotees from Dharmanagari will come to take bath in the Kapal Mochan fair of Yamunanagar

Yamunanagar के कपाल मोचन मेले में स्नान करने पहुंचेंगे Dharmanagari से हजारों श्रद्धालु, Kurukshetra Roadways Depot ने 25 बसों को रूटों पर उतारा

कुरुक्षेत्र धर्म बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के जिला यमुनानगर के कपाल मोचन मेले में इस बार धर्मनगरी से हजारों श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। कपाल मोचन मेले के लिए कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो की ओर से 25 बसों को रूटों पर उतारा गया है, जो कि आज से कपाल मोचन मेले के लिए शुरू होगी। यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो की ओर से यह अहम कदम उठाया गया है।

कपाल मोचन के लिए रूटों पर उतारी गई बसें हर 20 मिनट के अंतराल पर मेले के लिए कुरुक्षेत्र नए बस अड्डे से चलेंगी। इन बसों का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा। रोडवेज डिपो की ओर से कपाल मोचन मेले के लिए कर्मचारियों की ड्यूटियों के आदेश जारी कर दिए गए है, जो कि 23 से 27 नवंबर तक कपाल मोचन मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए काम करेंगे।

Screenshot 810

कर्मचारियों की ड्यूटियों के आदेश जारी : बहादुर सिंह

Whatsapp Channel Join

डयूटी निरीक्षक बहादुर सिंह का कहना है कि कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो की ओर से यमुनानगर के कपाल मोचन मेले के लिए कर्मचारियों की ड्यूटियों को आदेश जारी किए गए है। रोडवेज कर्मचारी 23 से 27 नवंबर तक यात्रियों की सुविधा के लिए काम करेंगे। यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका प्रयास किया जाएगा।