Threat to property dealer in Hisar

Haryana में गैंगस्टरों का खौफ जारी : Hisar में घर में घुसकर मां को दी Property Dealer को मारने की धमकी, घटना CCTV में कैद

बड़ी ख़बर हरियाणा हिसार

हरियाणा में सरकार और पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद गैंगस्टरों का खौफ जारी है। जिला हिसार के गांव गंगवा में प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसकर गैंगस्टर दीप्ति के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया है। जब बदमाश गैंगस्टर दीप्ति के नाम पर धमकी देने के लिए प्रॉपर्टी डीलर के घर पहुंचे तो वह घर पर नहीं था। इसके बाद बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की मां को उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। यह घटना प्रॉपर्टी डीलर के घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार हिसार के गांव गंगवा निवासी प्रॉपर्टी डीलर रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। उसी दिन शाम को करीब 4 बजे 6-7 युवक गाड़ियों में सवार होकर उनके घर आए। उन्होंने घर पहुंचते ही उन्हें आवाज लगाई। इसके बाद उनकी मां बाहर आई तो युवकों ने उनकी मां धमकी देते हुए कहा कि उन्हें दीप्ति भाई ने भेजा है। उन्हें फिरौती देनी पड़ेगी। अगर नहीं दी तो इसका अंजाम बुरा होगा। उन्होंने कहा कि यह आखिरी चेतावनी है। इसके बाद युवक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

हिसार कोर्ट

प्रॉपर्टी डीलर रमेश की शिकायत पर आजाद नगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में 3 आरोपियों को काबू किया है। जिनकी पहचान रावत खेड़ा निवासी अमित, विनोद, चौधरीवास निवासी योगेश के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Whatsapp Channel Join

कैमरा 1 1

बदमाशों की यह बातें सीसीटीवी में रिकार्ड

बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर रमेश के घर पहुंचते ही उन्हें आवाज लगाई। रमेश के परिवार से एक महिला आवाज सुनकर बाहर आई। इस दौरान बदमाशों ने कहा कि रमेश कहा है। महिला ने जवाब दिया कि रमेश यहां नहीं है। बदमाशों ने कहा कि रमेश से उनकी बात करवाओ। इसके बाद महिला फोन देखने लगी। तभी बदमाशों ने कहा कि रमेश को कह देना कि उन्हें दीप्ति भाई ने भेजा है। दीप्ति के बंदे आए थे। तभी महिला ने पूछा कि दीप्ति कौन है। बदमाश बोलें कि रमेश दीप्ति भाई को अच्छी तरह जानता है। उन्होंने कहा कि रमेश को कह देना कि बात कर लेगा तो फायदे में रहेगा। उसे बता देना कि 3-4 गाड़ियां लेकर आए हैं और बोल देना कि यह लास्ट मैसेज है। अगली बार आवैं कोना। इसके बाद बदमाश वापस लौट गए।