हरियाणा के जिला सोनीपत में देर रात पुलिस और बदमाशों बीच मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आरोपियों को लेकर एसटीएफ के एसपी वसीम अकरम ने प्रेस की। उन्होंने खुलासा किया कि खरखौदा के बरोना रोड पर दिल्ली के व्यापारी की हत्या की साजिश से रच रहे 25 हजार के इनामी बदमाश सहित तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से दो इंडियन और दो विदेशी पिस्तौल सहित 30 राउंड बरामद किए गए हैं। वहीं गोहाना गोलीकांड में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। वहीं पुलिस ने गोहाना में मातुराम की दुकान पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपियों की पहचान कर ली है। 8 से 10 अलग-अलग जिलों की टीम मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है।
एसटीएफ के एसपी वसीम अकरम ने बताया कि पुलिस को कल शाम को कुछ बदमाशों के पास हथियार होने की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस को देखकर भागते समय फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश साजिद खान को गिरफ्तार किया है। हिसार से फरार हुए साजिद खान पर आठ मुकदमें चल रहे हैं। वहीं पुलिस ने दूसरे आरोपी फरीदाबाद निवासी सौरभ को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी सौरभ पर भी आठ मुकदमें चल रहे हैं। वहीं पुलिस ने तीसरे आरोपी जतिन को भी गिरफ्तार किया है। जतिन गांव जाखोदा का रहने वाला है। आरोपियों के पास से चार पिस्टल, 30 राउंड भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि चार हथियारों में से दो हथियार विदेशी हो सकते हैं। वहीं पुलिस मामले को लेकर यह भी जांच करेगी कि विदेशी हथियार यहां तक किस माध्यम से पहुंचे हैं। तीनों आरोपी खरखौदा में बैठकर दिल्ली के द्वारका निवासी एक व्यापारी की हत्या की साजिश रच रहे थे। आरोपी अगले दिन ही वारदात को अंजाम देने वाले थे।

वहीं एसटीएफ के एसपी वसीम अकरम ने बताया कि गोहाना में मातुराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने के दौरान जिस गाड़ी का प्रयोग किया गया। उसे दिल्ली से लूटा गया था। वह गाड़ी खरखौदा में मुठभेड़ के दौरान बरामद की गई है। देर रात खरखौदा में मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने गोहाना के मातुराम गोलीकांड से जुड़े हुए नाम भी उजागर किए हैं। पुलिस का कहना है कि गोहाना में हुए गोलीकांड में शामिल मुख्य शूटर की पहचान भी हो गई है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साजिद खान विनोद पानू गैंग के साथ जुड़कर काम करता है, जबकि सौरभ नीरज फरीदपुर गैंग से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। वहीं आरोपी जतिन का कोई अपराधी रिकॉर्ड नहीं माना जा रहा है।

एसटीएफ के एसपी वसीम अकरम ने यह भी खुलासा किया गया है कि सभी बदमाश अलग-अलग गैंग से जुड़े हुए हैं। तीनों का एक साथ इकट्ठा होना किसी बड़े घटनाक्रम को अंजाम देना था। इसके लिए लगातार पूछताछ से की जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोहाना में मातुराम की दुकान पर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपियों की पहचान पुलिस द्वारा की जा चुकी है। 8 से 10 अलग-अलग जिलों की टीम मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है।