road accident

Jind : दो बाइकों की भिडंत में तीन युवकों की गई जान

जींद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जींद जिलें में एक बड़ा सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। जहां 2 बाइकों की आमने-सामने की टक्कर होने से हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरे ने रोहतक पीजीआई जाते हुए दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तीनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिए। मृतकों की पहचान ईगराह के रहने वाले प्रिंस (15) और उसके दोस्त विकास के रूप में हुई है। दोनों एक ही बाइक पर थे। ईगराह गांव का ही जगबीर (24) दूसरी बाइक पर था।

जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 9 बजे प्रिंस और विकास बाइक पर सवार होकर गांव ईगराह बस अड्‌डे के पास आ रहे थे। जगबीर बाइक पर शहर से गांव की तरफ आ रहा था। गांव के गोदाम के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। प्रिंस, विकास और जगबीर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों युवकों को संभाला तो प्रिंस और जगबीर की मौके पर मौत हो चुकी थी। विकास की सांसें चल रही थी। उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक रेफर कर दिया। पीजीआई ले जाते हुए ही विकास ने भी दम तोड़ दिया।

प्रिंस 2 बहनों का इकलौता भाई था। जो 11वी कक्षा में पढ़ता था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। ईगराह गांव निवासी विकास भी प्रिंस के साथ ही स्कूल में पढ़ता था। विकास के पिता श्याम सिंह गुरुग्राम में प्राइवेट गनमैन की नौकरी करते हैं। विकास भी परिवार का इकलौता चिराग था। रविवार की रात को एक साथ तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। गांव ईगराह निवासी जगबीर जींद के निर्जन गांव में पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था और रविवार देर शाम को वह ड्यूटी से घर की तरफ लौट रहा था, तभी प्रिंस और विकास की बाइक के साथ टक्कर हो गई। जगबीर के पिता कश्मीर भी प्राइवेट काम करते हैं।

Whatsapp Channel Join