हरियाणा के बहादुरगढ़ में रोहद बाइपास पर 3 वाहनों रोडवेज बस, कार और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं। बचाव करते समय रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े एक बिजली के पोल से टकरा गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रोहतक डिपो की सवारियों से भरी एक बस बहादुरगढ़ से रोहतक जा रही थी। बस जब रोहद बाइपास के पास पहुंची तो पीछे से एक वैगनआर कार आई। ओवरटेक के चक्कर दोनों वाहन आपस में भीड़ गए। जैसे तैसे दोनों चालकों ने बचाने का प्रयास किया। इसी दौरान एक बाइक सवार बस की चपेट में आ गया। हादसे में बस के कंडक्टर वेदपाल, बाइक सवार जयप्रकाश और कार चालक सुरेंद्र घायल हुए हैं।
बाइपास पर काफी देर तक लगा जाम
इन सभी घायलों को बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। सूचना के बाद आसौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे की वजह से बाइपास पर काफी देर तक जाम भी लगा रहा। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर ट्रैफिक को सुचारू करा दिया।