Three youths assaulted Navy jawan in Charkhi Dadri

Charkhi Dadri में नौसेना जवान के साथ तीन युवकों ने की मारपीट, कार का शीशा तोड़ आरोपी फरार

चरखी दादरी हरियाणा

चरखी दादरी में शादी में शरीक होने आए भिवानी जिले के मनफरा निवासी नौसेना जवान के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। नौसैनिक का आरोप है कि पहले तीन युवकों ने उसकी कार का शीशा तोड़ दिया और इसके बाद थाना जाते समय महेंद्रा पिकअप कैंपर से डायल 112 टीम के सामने उनकी कार को टक्कर मार क्षतिग्रस्त किया गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। बाढड़ा थाना पुलिस ने इस संबंध में तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

नौसेना जवान ने बताया कि इसके बाद पुलिस टीम के वाहन के साथ वो अपनी कार लेकर बाढड़ा थाने में जा रहा था। उसी दौरान पिकअप कैंपर से उसकी कार को टक्कर मारी गई। इससे कार में और नुकसान हो गया। विकास ने बताया कि इसके बाद वह क्षतिग्रस्त वाहन लेकर थाने पहुंचा।

बारात में आया था नौसेना का जवान

पुलिस को दी शिकायत में मनफरा निवासी विकास ने बताया कि वह बाढड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंची बारात में आया था। उसके साथ उसका भाई अंकित भी था। विकास ने बताया कि विवाहस्थल के समीप खड़ी उसकी कार का बंसीलाल, राहुल और सचिन ने अगला शीशा तोड़ दिया। इसके चलते उसने डायल 112 पर कॉल की। सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

नौसेना जवान ने बताया कि इसके बाद पुलिस टीम के वाहन के साथ वो अपनी कार लेकर बाढड़ा थाने में जा रहा था। उसी दौरान पिकअप कैंपर से उसकी कार को टक्कर मारी गई। इससे कार में और नुकसान हो गया। विकास ने बताया कि इसके बाद वह क्षतिग्रस्त वाहन लेकर थाने पहुंचा। वहीं, पुलिस ने इस संबंध में बंसीलाल, राहुल और सचिन के खिलाफ धारा 427, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।