हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वीरवार को टीकाराम शिक्षण संस्थान की नई इकाई ‘द गर्ल्स मॉडल स्कूल’ का उद्घाटन किया। उन्होंने मुख्यातिथि के रूप में टीकाराम और ओमप्रकाश दहिया की प्रतिमाओं का अनावरण किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनकी कार्यप्रणालियों को याद करते हुए बताया कि टीकाराम ने इस शिक्षण संस्था का जो बीजारोपण किया, वह अनेकों प्रधानों के नेतृत्व में फल फूल रहा है। वर्ष 2003 से ओमप्रकाश दहिया का कुशल नेतृत्व इन शिक्षण संस्थानों को मिला।
कार्यक्रम के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि टीकाराम और ओमप्रकाश दहिया ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा, कार्य कुशलता व अद्भुत नेतृत्व क्षमता से इस शिक्षण संस्था को शिखर तक पहुंचाया। उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए वर्तमान प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया इन संस्थानों का विकास कर रहे हैं। सोनीपत क्षेत्र में टीका राम एजुकेशन सोसायटी उत्कृष्ट शिक्षा के हब के तौर पर स्थापित हो चुकी है। जिसमें शिक्षा की नई इकाईयां निरंतर विकसित हो रही हैं। जिसका श्रेय संस्था के प्रधान सुरेन्द्र सिंह दहिया और उनकी टीम को जाता है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हरियाणा में शिक्षा उत्थान का श्रेय शिक्षण संस्थाओं को जाता है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खासतौर पर सोनीपत में ग्रामीण प्रतिभाओं को बेहतरीन शिक्षा देकर विद्यार्थियों का कॅरियर संवारने और कन्याओं के लिए बेहतर स्कूली शिक्षा प्रदान करने के लिए उन्होंने टीकाराम एजुकेशन सोसायटी की सराहना की। पूर्व मुख्यमंत्री ने टीकाराम एजुकेशन सोसाइटी में आने वाली सभी शिक्षण इकाइयों जिनमें मुख्यत: छोटूराम आर्य कॉलेज, टीकाराम पीजी गर्ल्स कॉलेज, टीकाराम बीएड कॉलेज, टीकाराम मॉडल स्कूल, छोटू राम जमींदार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और आज नया उद्घाटित द गर्ल्स मॉडल स्कूल। इस शिक्षण संस्था की उपलब्धियों की भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि टीकाराम एजुकेशन सोसायटी में वर्ष 2003 से 2015 तक स्वर्गीय ओमप्रकाश दहिया प्रधान रहे। उसके बाद से अब तक उनके सुपुत्र सुरेंद्र सिंह दहिया बतौर प्रधान इस शिक्षण संस्थान के विकास में दिन-रात निस्वार्थ भाव से अपना योगदान दे रहे हैं। जो इस परिवार की समाज सेवा के प्रति भावना एवं समर्पण को दर्शाता है। उन्होंने टीकाराम एजुकेशन सोसायटी के विकास के लिए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

टीकाराम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया ने समारोह की अध्यक्षता की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने टीकाराम एजुकेशन सोसायटी की विकास यात्रा का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि हमारी टीकाराम एजुकेशन सोसाइटी ने खेल, शिक्षा एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के क्षेत्र में ऐसी प्रतिभाएं दी हैं। जिन्होंने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीकाराम एजुकेशन सोसायटी को गौरवान्वित किया है।

टीकाराम बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र राणा ने कार्यक्रम के शुभारंभ में संस्था की वार्षिक गतिविधियों एवं उपलब्धियां को प्रस्तुत किया। डॉ. उर्मिल हुड्डा ने मुख्यातिथि भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस और संस्था के प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया का परिचय दिया। समारोह में सभी संस्थानों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा,, गोहाना से विधायक जगबीर मलिक, खरखौदा से विधायक जयबीर सिंह, बरोदा से विधायक इंदु राज, हसनगढ़ के पूर्व विधायक और इंचार्ज संत कुमार, मोनू हुड्डा, विधायक सुरेन्द्र पंवार, निखिल मदान महापौर, सुखबीर फरमाना पूर्व विधायक, पदम पूर्व विधायक, कर्नल रोहित चौधरी, चक्रवर्ती शर्मा, कपूर नरवल,

टीका राम एजुकेशन सोसायटी के उप्रधान राम चंद्र शास्त्री, महासचिव भूपेन्द्र सिंह दहिया, कोषाध्यक्ष रंजीत मलिक एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य, सोनीपत युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमन दहिया, प्रदेश यूथ कांग्रेस के महासचिव अभय दहिया व प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ. संतोष राठी, प्राचार्य आशा छाबड़ा, प्राचार्य डॉक्टर अजीत संधू, एडवाइजर डायरेक्टर मोनिका वर्मा व अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।
