हरियाणा के Panipat में दहेज प्रताड़ना के कारण एक महिला की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला का पति अरविंद अक्सर नशे में उससे मारपीट करता था और दहेज की मांग करता था। परेशान होकर 4 जनवरी को महिला ने तेजाब पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज हत्या की FIR दर्ज कर ली है, लेकिन आरोपी अब भी फरार है।
“शिकायत देने के बावजूद नहीं मिली राहत”
मृतका की मां शिव रानी ने बताया कि उसकी बेटी सोनम की शादी 3 साल पहले तहसील कैंप निवासी अरविंद से हुई थी। शादी के बाद से ही अरविंद शराब पीने का आदी हो गया और सोनम से दहेज लाने का दबाव बनाने लगा। तंग आकर सोनम ने पुलिस में शिकायत भी दी थी, लेकिन अरविंद ने मायके वालों को धमकाकर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया।
जान से मारने की धमकी देकर बनाया दबाव
घटना वाले दिन यानी 4 जनवरी की सुबह अरविंद ने फिर से नशे की हालत में सोनम के साथ मारपीट की और थाने से शिकायत उठाने के लिए धमकाया। इस मारपीट से तंग आकर सोनम ने घर में रखा तेजाब पी लिया।
सोनम की बहन रूबी, जो पड़ोस में ही रहती है, को घटना की खबर मिली तो वह तुरंत सोनम के घर पहुंची। उसने देखा कि सोनम की हालत गंभीर हो चुकी थी। रूबी ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी पति अब तक फरार है। मृतका के परिवार ने जल्द से जल्द अरविंद की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।