Congratulations to Krishnapal Gurjar on getting the ticket

Faridabad : कृष्णपाल गुर्जर को भारी मतों से जिताकर Parliament भेजने की ली प्रतिज्ञा, विधायक और समर्थक बोलें विपक्षियों ने कभी सपने में भी नहीं लगाया होगा अनुमान

फरीदाबाद बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

Haryana Politics : हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा के सभी विधायकों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को टिकट मिलने के बाद उन्हें पिछली बार से अधिक मतों से जिताने के कमर कस ली है। शुक्रवार को जिला फरीदाबाद और पलवल के सभी विधायकों एवं जिला अध्यक्षों ने कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात कर उनको आश्वस्त किया कि वह लोकसभा की सभी विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव 2024 में पिछली बार से ज्यादा मतों से जिताने के लिए कार्य करने में जीजान लगा देंगे। फरीदाबाद लोकसभा से देश की एक बहुत बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के नारे को पूर्ण करने और उनके हाथ को मजबूत करने का कार्य किया जाएगा।

इस दौरान फरीदाबाद लोकसभा के सभी विधायकों ने एक सुर में कहा कि कृष्णपाल गुर्जर को तीसरी बार संसद में भेजने के लिए हमारे क्षेत्र के सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और मौजिज लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है। हर विधानसभा से कृष्णपाल गुर्जर को इतने अधिक मतों से जिताकर भेजेंगे। जिसका अनुमान विपक्षियों ने कभी सपने में भी नहीं लगाया होगा। गौरतलब है कि फरीदाबाद में भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर की टक्कर में विपक्ष का कोई और उम्मीदवार नहीं है। फरीदाबाद लोकसभा की टिकट मिलने पर सभी विधायकों और नेताओं ने कृष्णपाल गुर्जर को बधाई एवं शुभकमनाएं प्रेषित की। कृष्णपाल गुर्जर को लगातार तीसरी बार फरीदाबाद लोकसभा की टिकट देने के लिए देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी और भाजपा के शीर्ष केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान जिला फरीदाबाद और पलवल के जिलााध्यक्ष राजकुमार वोहरा व चरण सिंह तेवतिया ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा में मोदी की नीतियों के प्रति और कृष्णपाल गुर्जर की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद जनता बेहद खुश है। माहौल बताता है कि हम पिछली बार से बहुत ज्यादा यानि भारी अंतर से जीतने वाले हैं। जिला अध्यक्षों ने कहा कि लोकसभा के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और मेहनत से अपने काम में लगे हैं। लगातार बूथों को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं के दम पर कृष्णपाल गुर्जर को बड़ी जीत दर्ज करवाकर संसद में भेजेंगे, साथ ही एक बड़ी जीत दर्ज करने में सफल होंगे। इस अवसर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, राजेश नागर, नरेंद्र गुप्ता, दीपक मंगला, जगदीश नायर, प्रवीण डागर, फरीदाबाद के भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा और पलवल के भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join