jind news

Haryana में टॉप 5 ग्राम पंचायतों को किया जाएगा सम्मानित

हरियाणा जींद

Haryana के जींद जिले की उचाना विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने वाली सबसे ज्यादा ग्राम पंचायतों को उचाना अधिकार मंच द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मंच ने इसे लेकर शेड्यूल तैयार किया है। 16 जून को रोजखेड़ा गांव, 22 जून को सेढ़ा माजरा, 23 जून को कालता गांव, 29 जून को कुचराना खुर्द और 30 जून को जीवनपुर गांव में सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इस समारोह में नकद राशि देकर ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि उचाना अधिकार मंच के प्रधान ज्योति प्रकाश (जेपी) ने बताया कि रोजखेड़ा गांव में सबसे अधिक मतदान हुआ था, जिसके बाद सेढ़ा माजरा, कालता गांव, कुचराना खुर्द गांव और जीवनपुर गांव आते हैं। सभी पंचायतों को नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। रोजखेड़ा को 21 हजार, सेढ़ा माजरा को 11 हजार, कालता को 7100, कुचराना खुर्द को 6100 और जीवनपुर को 5100 रुपए की नकद राशि दी जाएगी। ज्योति प्रकाश ने बताया कि ये ग्राम पंचायतें लोकतंत्र के पर्व में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित की जा रही हैं।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *