गोहाना में मंडी व्यापारियों और ट्रक यूनियन ट्रांसपोर्टों के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। अनाज मंडी के व्यापारियों ने मंडी में सभी व्यापारियों को लाउडस्पीकर के माध्यम से अवगत कराया गया है कि गोहाना के किसी भी ट्रक में फसल को लोड नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ ट्रक यूनियन द्वारा भी ऐलान किया गया है कि बाहर की किसी भी गाड़ी को अनाज मंडी से अनाज नहीं भरने दिया जाएगा। गोहाना की अनाज मंडी पर सबसे पहले उनका हक है और प्रशासन के माध्यम से निर्णय करने को लेकर भी अपील की है।
वहीं ऐलान किया गया है कि अगर गोहाना की अनाज मंडी में गोहाना ट्रक यूनियन को इजाजत नहीं दी गई तो चक्का जाम किया जाएगा। गोहाना में पिछले दिनों ट्रक यूनियन और अनाज मंडी के व्यापारियों के बीच बैठक हुई थी। ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी का कहना है कि व्यापारियों और उनके बीच जो सहमति बनी थी उसे पर वे कायम है लेकिन व्यापारी अब पीछे हट गए है।
व्यापारियों ने 200 ग्राम में बोरी के हिसाब से कटौती का दिया पैसा
ट्रक यूनियन संगठन पदाधिकारी का कहना है कि व्यापारियों ने 200 ग्राम में बोरी के हिसाब से कटौती का पैसा दिया था। आरोप है कि बाद में व्यापारियों द्वारा पैसा किराए में से काटना शुरू किया गया है। वही आरोप है कि गोहाना की अनाज मंडी में लाउडस्पीकर के माध्यम से घोषणा की गई है कि गोहाना की अनाज मंडी में गोहाना ट्रक यूनियन से कोई भी ट्रक नहीं लिया जाएगा।
सभी की रोजी-रोटी को पड़ रहा है खतरा
वही ट्रक यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारी का यह भी कहना है कि उनकी रोजी-रोटी खतरे में पड़ जाएगी और अब वह कहां पर जाएं और गोहाना उनका भी है। उनका भी योगदान है। वही ट्रक यूनियन एसोसिएशन ने मांग की है कि की समस्या का समाधान कराया जाए ताकि उनकी रोजी-रोटी खतरे में ना पड़े।
गोहाना ट्रक यूनियन के पास है करीबन 550 ट्रक
गोहाना ट्रक संगठन में करीबन 550 गाड़ियां है। अगर मंडी के व्यापारी गाड़ियां नहीं लेंगे तो ने केवल ट्रांसपोर्टर बल्कि ट्रक ड्राइवर के लिए भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर गोहाना क्षेत्र के किसान अगर व्यापारी के पास अनाज लेकर नहीं पहुंचेगा तो व्यापारी अकेले क्या करेगा और ठीक इसी प्रकार वही समस्या ट्रक यूनियन के लोगों के सामने भी है। वही ऐलान यह भी किया गया है कि अगर गोहाना मंडी व्यापारी ट्रक लगा तो ठीक है नहीं तो चक्का जाम भी किया जाएगा और बाहर की गाड़ियों में अनाज की बोरियां भरने के लिए इजाजत नहीं देंगे।