Your paragraph text 38

जींद में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर नायब तहसीलदार की गाड़ी का कटा चालान

हरियाणा
  • जींद में नो पार्किंग में खड़ी नायब तहसीलदार की गाड़ी का ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया।
  • ट्रैफिक पुलिस ने 20 अन्य वाहनों के भी चालान काटे, SI बोले- सभी के लिए एक जैसे नियम।
  • नायब तहसीलदार ने स्वीकार की गलती, कहा- चालान ऑनलाइन भर देंगे।

हरियाणा के जींद जिले में ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर नायब तहसीलदार की गाड़ी का चालान काट दिया। यह घटना गुरुवार दोपहर की है, जब लघु सचिवालय परिसर में ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ अभियान चला रही थी।

चेकिंग के दौरान एक क्रेटा कार (HR31S0301), जिस पर “Executive Magistrate” की प्लेट लगी थी, नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ी पाई गई। ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने गाड़ी का नंबर दर्ज कर ₹500 का ई-चालान काटा। यह गाड़ी नायब तहसीलदार रासविंदर सिंह दूहन के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जो उस समय डीसी ऑफिस में किसी सरकारी कार्य से गए हुए थे।

काम निपटाकर जब तहसीलदार नीचे पहुंचे तो उन्हें चालान की जानकारी मिली, लेकिन उन्होंने कोई विरोध नहीं किया और बिना कुछ कहे वहां से रवाना हो गए। बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे जल्दबाज़ी में गाड़ी नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी कर गए थे और चालान को ऑनलाइन भर देंगे।

Whatsapp Channel Join

सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने जानकारी दी कि उस दिन कुल 20 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें दोपहिया और चारपहिया वाहन शामिल थे। उन्होंने कहा, “हमारे पास अकसर अधिकारियों के फोन आते हैं लेकिन ट्रैफिक नियम सभी पर समान रूप से लागू होते हैं, चाहे वह कोई भी हो। कानून तोड़ने पर कार्रवाई ज़रूरी है।”

यह घटना इस बात का उदाहरण बन गई है कि अगर कानून का पालन सही ढंग से किया जाए, तो आम नागरिकों में विश्वास बढ़ता है और व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहती है।