सोनीपत के राठधाना रोड स्थित एक्सप्रेस सिटी में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सीवर की सफाई कर रहे दो मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभिषेक (निवासी उत्तर प्रदेश) और पिंटू (निवासी छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दोनों मजदूर सोनीपत के आसपास के क्षेत्रों में सफाई कार्य किया करते थे। मंगलवार को उन्हें एक्सप्रेस सिटी में सीवर की सफाई का काम सौंपा गया था। काम के दौरान सबसे पहले अभिषेक मेनहोल के अंदर उतरा, लेकिन काफी देर तक बाहर न आने पर पिंटू भी उसकी खोज में नीचे उतर गया। सीवर के भीतर जहरीली गैस होने के कारण दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।
कुछ समय बाद आसपास काम कर रहे अन्य कर्मचारियों को इस हादसे की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने तुरंत दोनों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।







