डबवाली के पास नेशनल हाईवे-9 पर एक भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दर्दनाक घटना में 20 वर्षीय सफीना और उसकी तीन वर्षीय बेटी संजना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह माह का बेटा इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धरने पर बैठे परिजन, गिरफ्तारी की मांग
दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजन न्याय की मांग को लेकर सामान्य अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शहद तोड़ने गए थे, लौटते समय हुआ हादसा
मृतका के पति इस्माइल ने बताया कि वे किलियांवाली की धान मंडी में रहते हैं। सफीना अपने बच्चों के साथ शहद तोड़ने गई थी और लौटते समय सिरसा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सफीना और संजना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 माह के इमरान को गंभीर चोटें आईं। बाइक चला रहे इस्माइल इस हादसे में बाल-बाल बच गए।