कुरुक्षेत्र के पिहोवा में सरस्वती ड्रेन पर बने अस्थायी पुल पर दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक ओवरलोड महिंद्रा बोलेरो पिकअप अस्थायी पुल पार कर मुख्य सड़क पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन भार अधिक होने के कारण वह पीछे लुढ़क गई और साइकिल सवार बुजुर्ग के ऊपर जा गिरी।
सेवा कर लौट रहे थे पिता-पुत्र, हुआ दर्दनाक हादसा
तलहेड़ी गांव के रहने वाले मुख्तयार सिंह के अनुसार, वह और उनके पिता टहल सिंह 27 मार्च को गुरुद्वारा बाउली साहिब, पिहोवा में सेवा के बाद शाम करीब 4 बजे अपनी-अपनी साइकिल पर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान अंबाला की ओर से आई तेज रफ्तार महिंद्रा बोलेरो पिकअप ने अस्थायी पुल पार करने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा वजन होने की वजह से वह अचानक पीछे लुढ़क गई।
पीछे लुढ़कते हुए पिकअप सीधे टहल सिंह की साइकिल से टकरा गई, जिससे वह साइकिल समेत ड्रेन में जा गिरे। दुर्भाग्य से पिकअप भी उनके ऊपर पलट गई। हादसे में टहल सिंह की बाईं टांग बुरी तरह कुचल गई और गर्दन में गंभीर चोटें आईं।
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
राहगीरों ने तुरंत बुजुर्ग को ड्रेन से निकालकर एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें चंडीगढ़ के PGI रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में गंगहेड़ी के पास उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें वापस पिहोवा के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बुजुर्ग के बेटे के बयान के आधार पर पिकअप नंबर के जरिए FIR दर्ज कर ली है। अब आरोपी पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।







