➤पानीपत में एलिवेटेड हाईवे पर ऑल्टो कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक युवक की मौत।
➤हादसे में कृष्णा कॉलोनी, हांसी के पांच युवक सवार थे, चार घायल।
➤मृतक नवीन अपने कांवड़िये दोस्तों की मदद के लिए शामली गया था, वापस लौटते समय हादसा हुआ।

हरियाणा के पानीपत में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में हांसी निवासी 33 वर्षीय युवक नवीन कुमार की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब जीटी रोड स्थित एलिवेटेड हाईवे पर तहसील कैंप कट के सामने एक ऑल्टो कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में सवार सभी पांच युवक घायल हो गए, जिनमें से नवीन की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य चार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, सिवाय सागर के जिसे गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए युवक हिसार जिले के हांसी ब्लॉक की कृष्णा कॉलोनी के निवासी थे। मृतक नवीन कुमार पेशे से पेंटर था और अपने दोस्तों अश्वनी, सागर, हिमांशू और रजत के साथ उत्तर प्रदेश के शामली में कांवड़ यात्रा में शामिल अपने साथियों की मदद के लिए गया था। वहां से लौटते समय सुबह करीब चार बजे यह दुर्घटना हुई।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर एनएचएआई की एम्बुलेंस पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान नवीन की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही नवीन के परिजन गहरे सदमे में हैं।
परिवार का कहना है कि गांव से युवकों का एक दल हरिद्वार कांवड़ लेने गया था और नवीन अपने दोस्तों की मदद करने के लिए शामली पहुंचा था। यह यात्रा उनके लिए आखिरी साबित हुई।