Palwal

Sirsa में दर्दनाक हादसा : ट्रेन से कटकर 3 युवकों की मौत, बाइक पर सवार थे तीनों युवक

बड़ी ख़बर सिरसा हरियाणा

हरियाणा के जिला सिरसा में एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई है। हादसा बठिंडा जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस के सामने बाइक आने से हुआ। घटना की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

सिरसा में खैरेकां के पास गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आने से तीन युवकों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार तीनों मृतक बाइक पर सवार थे और ट्रेन की चपेट में आ गए। सूचना के अनुसार घग्गर नाका लगा होने के कारण लोग अलग-अलग रास्ते इख्तियार किए हुए हैं। इस दौरान गांव खेरेकां के पास सिरसा से बठिंडा जा रही गोरखधाम एक्सप्रेस के सामने आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान करने में अभी पुलिस के जवान जुटे हुए हैं। राजकीय रेलवे पुलिस जांच अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि तीनों ही बाइक पर सवार थे। यह हादसा खैरेकां रेलवे पुल के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार मृतक रानिया व नोहर के बताये जा रहे हैं।