Haryana के Nuh जिले में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 6 सफाईकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इब्राहिमबास गांव के पास उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे सफाई कर रहे कर्मचारियों को रौंद दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। सड़क पर सफाई कर रहे 10 से अधिक कर्मचारी पिकअप की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई शवों के दो-दो टुकड़े हो गए और एक्सप्रेसवे पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मृतकों के शव अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा में रखवाए गए हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच कर्मचारियों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हादसे की सही वजह का पता लगाया जा सके।