Your paragraph text 31

ऊंची आवाज में गाने, नशा और लापरवाही: ड्राइवर ने नहीं रोकी क्रेन, महिला को घसीटता रहा

हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर
  • नरवाना में क्रेन की चपेट में आकर 47 वर्षीय महिला गीता की दर्दनाक मौत।
  • क्रेन ड्राइवर तेज आवाज में गाने बजाते हुए महिला को रौंदता हुआ ले गया।
  • हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार, पुलिस ने जांच शुरू की।

हरियाणा के जींद जिले के नरवाना शहर में शुक्रवार सुबह एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खरक भूरा गांव की मूल निवासी और फिलहाल नरवाना में रह रही 47 वर्षीय महिला गीता की एक बेकाबू क्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

घटना सुबह करीब 8 बजे की है जब गीता अपने घर से किसी काम के लिए निकली थीं। जैसे ही वह शनि देव मंदिर के पास पहुंचीं, पीछे से तेज स्पीड में आ रही क्रेन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रेन चालक तेज आवाज में स्पीकर पर गाने बजा रहा था और संभवतः नशे में भी था

टक्कर के बाद क्रेन का एक टायर गीता के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे वह बुरी तरह कुचली गईं। इसके बावजूद भी चालक ने क्रेन नहीं रोकी और गीता को कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया। जब स्थानीय लोगों ने शोर मचाया, तब जाकर ड्राइवर ने क्रेन रोकी, लेकिन तब तक गीता की मौत हो चुकी थी।

Whatsapp Channel Join

हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गीता के बाल सड़क पर बिखरे मिले, जो सिर से उखड़ गए थे। लोगों में गुस्सा है कि नशे में धुत्त और लापरवाह ड्राइवर की वजह से एक महिला की नृशंस मौत हो गई।

सूचना मिलते ही नरवाना शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल है। लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।