Tractor Stuntman and Tochan King Nishu Deswal

Panipat में जान से प्यारा ट्रैक्टर ही बना जिंदगी का काल, Tractor Stuntman and Tochan King Nishu Deshwal की दुखद मौत, हमेशा सिर पर सवार रहता था स्टंट दिखाने का जुनून

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

(सिटी तहलका से सुधीर जाखड़ की रिपोर्ट) इस वक्त की सबसे बड़ी और दुखद खबर हरियाणा के जिला पानीपत से आ रही है। बताया जा रहा है कि मशहूर ट्रैक्टर स्टंटमैन एवं टोचन किंग के नाम से प्रख्यात सोशल मीडिया चर्चित व्लॉगर निशु देशवाल की दुखद मौत हो गई है। पानीपत के गांव कुराड़ निवासी चर्चित ट्रेक्टर स्टंटमैन एवं टोचन किंग निशु देशवाल सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो से लाखों लोगों का दिल जीत चुके है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वहीं दिल में कुछ अलग कर दिखाने का जज्बा लिए निशु देशवाल आज इस दुनिया को अलविदा कर चुके हैं।

गौरतलब है कि मशहूर ट्रैक्टर स्टंटमैन एवं टोचन किंग के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर व्लॉगर निशु देशवाल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ट्रैक्टर टोचन, स्टंट की वीडियो डालकर चर्चा में रहने वाले पानीपत के गांव कुराड़ निवासी निशु देशवाल की आज दर्दनाक मौत हो गई है। जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि निशु देशवाल के सोशल मीडिया पर मिलियनस में फॉलोअर्स हैं और उनकी हर वीडियो पर मिलियनस में व्यूज हैं, लेकिन आज दर्दनाक हादसे ने ट्रैक्टर स्टंट प्रेमी निशु देशवाल को उनके प्रशंसकों से दूर कर दिया है। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल के शव गृह में भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि मशहूर ट्रैक्टर स्टंटमैन एवं टोचन किंग निशु देशवाल का गमगीन माहौल में उनके पैतृक गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। निशु देशवाल की मौत से गांव कुराड़ में शोक की लहर है।

निशु 3.

जान से प्यारा ट्रैक्टर ही बना मौत का कारण

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर स्टंटमैन एवं टोचन किंग निशु देशवाल जिस ट्रैक्टर को अपनी जान से ज्यादा प्यार करता था। सोमवार को स्टंट करते हुए वहीं ट्रैक्टर उनकी मौत का कारण बन गया। निशु देशवाल आए दिन ट्रैक्टर पर स्टंट करने की वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब और इंस्टाग्राम पेज पर डालता था। बता दें कि निशु के छोटी-सी उम्र में ही लाखों में फॉलोअर्स हो गए थे। निशु देशवाल के यूट्यूब चैनल HR-PB ट्रैक्टर निशु देशवाल के नाम से मशहूर है। जिस पर करीब 13 लाख फॉलोअर्स हैं। साथ ही निशु देशवाल के इंस्टाग्राम पेज पर लगभग 7 लाख 15 हज़ार फॉलोअर्स हैं।

निशु 2

बताया जा रहा है कि ज्यादा फॉलोअर्स पाने की चाहत में निशु देशवाल और उस जैसे बहुत से युवा ट्रैक्टर और जीप पर स्टंट दिखाने के लिए एक-दूसरे के पास आते-जाते रहते थे। बता दें कि रोजाना की तरह आज सोमवार को भी यमुना नदी पर स्टंट करते हुए  ट्रैक्टर टोचन किंग के नाम से मशहूर यूट्यूबर निशु देशवाल की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। जिससे उनके फॉलोअर्स में शोक की लहर छा गई है।

निशु 1

निशु देशवाल प्रतियोगिताओं में स्टंट दिखाने में था लोकप्रिय

हरियाणा और पंजाब में आजकल युवा वर्ग ट्रैक्टर स्टंट करते खूब देखे जाते हैं। बाकायदा जानलेवा स्टंट दिखाने के लिए इनकी अलग से प्रतियोगिता भी होती रहती है। जिसमें जान जोखिम में डालकर युवा स्टंट करते दिखाई देते हैं।  ऐसी प्रतियोगिताओं में निशु देशवाल स्टंट दिखाने में लोकप्रिय था। इतना ही नहीं, वह जिस भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेता था, वहां से अकसर पुरस्कार जीतकर ही लाता था। निशु देशवाल के दिल में हमेशा स्टंट करने का जज्बा रहता था। जिसके आगे उनकी भूख-प्यास भी फीकी थी, लेकिन उसी शोक ने आज निशु देशवाल की जिंदगी को छीन लिया है।

निशु 6

ट्रैक्टरों के मॉडिफाइड पर खर्च करता था यूट्यूब की कमाई

बताया जाता है कि ट्रैक्टर स्टंटमैन एवं टोचन किंग निशु देशवाल अपनी यूट्यूब से कमाई का सारा पैसा अपने ट्रैक्टरो को मॉडिफाइड करने, उनके बड़े-बड़े टायरो और अन्य संबंधित सामान पर खर्च करता था। बता दें कि इससे पहले भी कई वीडियोज में निशु देशवाल और उसके दोस्तों को मरते-मरते बचते हुए देखा जा चुका है। इसके बावजूद निशु देशवाल में वीडियो बनाकर स्टंट दिखाने का जुनून हमेशा सिर पर सवार रहता था। उन्हें इस बात का अहसास भी नहीं था कि आज वहीं ट्रैक्टर और स्टंट उनकी जान का कारण बन जाएंगे।

निशु 7

अपने ट्रैक्टर को मानता था जिंदगी, बनाया व्यवसाय

गांव कुराड़ निवासी निशु देशवाल अपने ट्रेक्टर को ही अपनी जिंदगी मानता था। उन्होंने उसी ट्रैक्टर को अपना व्यवसाय बना लिया था। इतना ही नहीं, निशु देशवाल ने अपने ट्रैक्टर से वह मुकाम भी हासिल किया कि आज उनके लाखों फॉलोअर्स उनसे जुड़ चुके हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से लाखों की तादाद में फॉलोअर्स आज उनकी वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते थे। वहीं निशु देशवाल को इस बात की भनक भी नहीं थी कि यही स्टंट उन्हें इतना भारी पड़ जाएंगे। सोमवार को उसी ट्रैक्टर पर स्टंट करते हुए निशु देशवाल ने अपनी जिंदगी को अलविदा कह दिया।

निशु 5

ट्रैक्टर को हवाई जहाज बनाकर करना चाहता था हवाई सैर

इतना ही नहीं निशु देशवाल अपने ट्रैक्टरों पर बहुत पैसा खर्च करता था। वह ट्रैक्टरों के टायर भी विदेशों से मंगवाता था। निशु जहाज के टायरों को अपने ट्रैक्टर में डलवाकर मॉडिफिकेशन करवाकर स्टंट करता था। उनका स्टंट देखने के लिए दूर-दूर से नौजवान आते थे। शायद इसी वजह से निशु देशवाल अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट करने का आदि हो चुका था।

निशु.

साथ ही उनके पास उन्हीं की तरह स्टंट दिखाने वाले यूट्यूबरों का जमावड़ा रहता था। आए दिन यूट्यूबर उनके साथ वीडियो बनाने के लिए पहुंच जाते थे। वह इस बात से अनजान थे कि अनट्रेंड एक्सपर्ट के लिए स्टंटबाजी करना कितना जानलेवा साबित हो सकता है।

निशु 4 1

सिटी तहलका परिवार व्यक्त करता है शोक संवेदना

सिटी तहलका परिवार आज चर्चित यूट्यूबर निशु देशवाल की दुखद मृत्यु पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ शोक संवेदना व्यक्त करता है। साथ ही इस प्रकार स्टंट करने वाले युवा वर्ग से अपील करते हैं कि वह सोशल मीडिया पर ज्यादा फॉलोअर्स पाने की चाहत और दिखावे के चक्कर में अपनी जान जोखिम में न डाले। वहीं सरकार और प्रशासन को भी इन पर नकेल कसनी चाहिए, ताकि किसी भी नागरिक को ऐसे हादसों से अपनी जान न गंवानी पड़े। बता दें कि इससे पहले भी कई वीडियोज में निशु देशवाल और उसके दोस्तों को अपनी जान जोखिम में डालते हुए देखा जा चुका है।