तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों को कुचला तीन की मौत

चंडीगढ़-जीरकपुर बॉर्डर पर होली के दिन तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों को कुचला, तीन की मौत।

हरियाणा पंजाब

● चंडीगढ़-जीरकपुर बॉर्डर पर होली के दिन तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों को कुचला, तीन की मौत।
● हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार, CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
● मृतकों में कॉन्स्टेबल सुखदर्शन, होमगार्ड वॉलंटियर राजेश और समर्थ दुआ शामिल।

Chandigarh Accident: होली के दिन चंडीगढ़-जीरकपुर बॉर्डर पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों और एक अन्य व्यक्ति को कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद तीनों सुरक्षा के लिए लगाए गए कंटीले तारों में जा फंसे, जिससे उनके शरीर के टुकड़े हो गए।

मृतकों की पहचान कॉन्स्टेबल सुखदर्शन, होमगार्ड वॉलंटियर राजेश और समर्थ दुआ के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद चंडीगढ़ पुलिस की SSP कंवरदीप कौर मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस महकमे और मृतकों के परिजनों में गहरा शोक छाया हुआ है।

Whatsapp Channel Join

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार, चंडीगढ़-जीरकपुर बॉर्डर पर होली के दौरान विशेष चेकिंग के लिए नाका लगाया गया था। इसी दौरान कॉन्स्टेबल सुखदर्शन और वॉलंटियर राजेश एक बलेनो कार की जांच कर रहे थे। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार पोलो कार ने बलेनो गाड़ी और नाके पर खड़े पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी। हादसे के समय आरोपी ड्राइवर भी पुलिसवालों के पास ही खड़ा था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे में वह खुद भी चपेट में आ गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों उछलकर कंटीले तारों में फंस गए और उनके शरीर के अंग कटकर अलग हो गए। पुलिस कर्मचारियों के हाथ और पैर तक कट गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

आरोपी ड्राइवर नशे में था, CCTV से हुई गिरफ्तारी

हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जल्द ही उसकी पहचान कर ली। आरोपी की पहचान चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा निवासी गोविंद के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह नशे में था, जिसके चलते उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने इस मामले में गाड़ी के अंदर बैठे तीन नाबालिगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

मृतकों की पहचान

कॉन्स्टेबल सुखदर्शन – चंडीगढ़ पुलिस में तैनात थे, उनकी पत्नी रेनू भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।
होमगार्ड वॉलंटियर राजेश – पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे और चंडीगढ़ सेक्टर-31 में रहते थे।
समर्थ दुआ – पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में रहते थे और एक नेशनल मोबाइल कंपनी में कार्यरत थे।

इस हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में गहरा दुख है। पुलिस महकमे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।