हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जहां चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी आठ साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को टोहाना के नागरिक अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बच्ची के पैर में गंभीर चोट है और उसका एक पैर कट गया है।
मृतक की पहचान टोहाना निवासी 30 वर्षीय रोहताश के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रोहताश अपनी बेटी गुंजन के साथ जींद जिले के गांव थुआ से लौट रहा था। जब ट्रेन बलियाला हेड के पास धीमी हुई, तब उसने चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उसकी मासूम बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जाखल रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एएसआई सतीश कुमार ने बताया कि मामले में जांच जारी है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मजदूरी कर रहा था जीवन यापन
मृतक रोहताश पिछले दो वर्षों से टोहाना में अपने भाई राममेहर के पास रह रहा था और मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। उसका भाई अनाज मंडी में मुनीम के रूप में कार्यरत है। जानकारी के अनुसार, रोहताश की पत्नी शनिवार को अपने दोनों बेटों के साथ मायके गई थी, और उसी बीच रोहताश अपनी बेटी को लेकर थुआ गया हुआ था।
इस हादसे ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है, जहां एक मासूम बच्ची ने ना केवल अपने पिता को खो दिया, बल्कि खुद भी जिंदगी भर का ज़ख्म लेकर अस्पताल में भर्ती है। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पूरी जांच प्रक्रिया जारी है।