➤गुरुग्राम के DLF फेज-2 थाने में किन्नरों ने पुलिस से झड़प कर डायल 112 वाहन तोड़ा
➤किन्नरों ने पुलिस पर आरोप लगाए कि उनसे जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव डाला गया
➤पुलिस ने 8 किन्नरों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया
हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार की रात DLF फेज-2 थाना इलाके में किन्नरों और पुलिस के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। गुस्साए किन्नरों ने पुलिस की डायल 112 वाहन को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया और पुलिस के साथ हाथापाई भी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


किन्नर शगुन ने आरोप लगाया कि रात को MG रोड पर मौजूद थे, जहां कुछ पुलिसकर्मियों ने उनसे जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव डाला। जब किन्नरों ने मना किया तो उनके कपड़े फाड़े गए और उन्हें थाने में ले जाकर मारपीट की गई। शगुन ने बताया कि थाने में रात को कोई महिला पुलिस कर्मचारी मौजूद नहीं थी, और 12 पुलिसकर्मियों ने तीन किन्नरों के साथ बेरहमी से मारपीट की। उन्होंने यह भी कहा कि थाने में लगे CCTV कैमरों की जांच की जा सकती है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने किन्नरों के आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी ने कभी भी इस तरह का व्यवहार नहीं किया। उन्होंने बताया कि किन्नर MG रोड पर खड़े थे, जिन्हें वहां से हटाया जा रहा था, इस दौरान किन्नरों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आठ किन्नरों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शगुन ने कहा कि पुलिस ने आठ किन्नरों को थाने में बंद कर रखा है और बाकी को बाहर निकाला गया। हिरासत में रखे गए लोगों को पानी तक नहीं दिया गया। किन्नरों ने पुलिस पर कई बार इस तरह के दुर्व्यवहार और संबंध बनाने का आरोप लगाया है, जिसे पुलिस पूरी तरह से गलत बता रही है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और प्रशासन सतर्क हो गया है।


