हरियाणा के पानीपत शहर के रहने वाले एक उद्योगपति के साथ धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि एक ट्रैवल एजेंट ने उसका विश्वास जीतकर पहले डिस्काउंट रेट पर हवाई टिकट उपलब्ध करवाई। बाद में उद्योगपति ने और टिकट बुक करवाने के लिए उसके खाते में 5 लाख 11 हजार 500 रुपए डाल दिए। पैसे डालने के बाद से ट्रैवल एजेंट ने फोन स्विच ऑफ कर लिया है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में सुमित छाबड़ा ने बताया कि वह सनौली रोड का रहने वाला है। उसका डिवाईन ओवरसीज के नाम से व्यापार है। उसका बेटा सोमिल छाबड़ा कनाडा में पढ़ाई करने लिए गया हुआ है। जिसके आने जाने के लिए उन्हें हवाई जहाज की टिकट बुक करवानी पड़ती थी। 2022 में उनका संपर्क लविश जैन नाम के एक ट्रैवल एजेंट से हुआ। जिसकी फर्म ट्रैवल गाइड के नाम से थी। वह एडवांस टिकट बुक करवाने पर डिस्काउंट रेट पर टिकट उपलब्ध करवाता था।
आरोपी कई लोगों के साथ कर चुका है ठगी
सुमित ने बताया कि उसने 22 सितंबर 2022 से 19 अगस्त 2023 तक उक्त ट्रैवल एजेंट के खाते में 5 लाख 11 हजार 500 रुपए ट्रांसफर कर दिए। लविश जैन ने सभी बुक की गई हवाई जहाज की टिकट 3 सितंबर को यात्रा से एक हफ्ते पहले उन्हें देनी थी। लेकिन जब उन्होंने लविश जैन से संपर्क किया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। फिर उसने फोन स्विच ऑफ कर दिया। लविश अब न तो फोन के जबाब दे रहा है और न ही उनके रुपए वापस कर रहा है। जिसके बाद उसने अपने तौर पर पता किया तो लविश ने अनेक लोगों के साथ इसी तरह की ठगी की हुई है।