हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा-जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ गठबंधन को लेकर चल रही कवायद के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी के सभी विधायकों को चंडीगढ़ में तलब कर लिया है। सभी विधायकों की चंडीगढ़ में सुबह 10 बजे इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक के लिए 7 निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया गया है। इसके बाद 11:30 बजे विधायक दल की बैठक होगी।
गौरतलब है कि हरियाणा के भाजपा प्रभारी बिप्लब देब भी निर्दलीय विधायकों को साधने के लिए बैठक में पहुंच रहे हैं। इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी भी मौजूद रहेंगे। वहीं जजपा ने भी अहम बैठक बुलाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायकों से चर्चा करेंगे। इस बीच नारनौंद से जजपा के विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि दुष्यंत का इलाज कर दो, मुझे कोई मंत्री पद नहीं चाहिए।

वहीं पृथला से निर्दलीय विधायक नैनपाल रावत मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गए हैं। इससे पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुझे आभास हो रहा है कि भाजपा की जजपा से गठबंधन तोड़ने की कवायद शुरू हो चुकी है। इससे जल्द ही निजात मिल जाएगी। उनका कहना है कि वह सरकार के साथ हैं।

सरकार के किसी अहम ओहदेदार के इस्तीफे के भी कयास
वहीं बताया जा रहा है कि हरियाणा में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (जजपा) के साथ गठबंधन को लेकर दिल्ली में पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई चर्चा में जजपा को सकारात्मक परिणाम नहीं मिले हैं। सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि जजपा को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से गठबंधन को लेकर साफ मना कर दिया गया है।

सूत्रों की मानें तो अगले कुछ घंटों में प्रदेश में बड़ा फेरबदल हो सकता है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार के किसी अहम ओहदेदार के द्वारा इस्तीफा दिया जा सकता है। इस्तीफे के तुरंत बाद ही किसी और को मंत्रिमंडल में शामिल करने की कोशिश रहेगी। हरियाणा में इस हलचल को लेकर राजभवन भी अलर्ट मोड पर है। बृजेंद्र सिंह के भाजपा से जाने के बाद हरियाणा सरकार की बड़ी हलचल जल्द सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।

वहीं सूत्रों की मानें तो राज्यपाल से भी समय मांगा गया है। बहुत जल्द दो ऑब्जर्वर चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। इनमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा व तरुण चुघ ऑब्जर्वर बनाए गए। बता दें कि भाजपा- जेजेपी में सीट बंटावरे को लेकर सोमवार को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक यह मुलाकात चली। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत की गई। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर अभी तक हरियाणा में भाजपा-जेजेपी के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सेट नहीं हो पाया है। ऐसे में गठबंधन टूटने की बात सामने आ रही है।