हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिलें में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष मृतक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की श्रद्धांजलि सभा राजपूत धर्मशाला में राजपूत समाज के द्वारा आयोजित की गई। जिसमें जिले व आसपास के इलाकों से समाज के लोग पहुंचे और मृतक सुखदेव सिंह गोगामेडी को श्रद्धांजलि दी।

वहीं राजपूत समाज के लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या करने से राजपूत समाज में बहुत ही रोष है। उन्होंने कहा कि वह राजस्थान सरकार से मांग करते हैं कि जल्द ही हत्या के आरोपियों को पड़कर फांसी की सजा देने का काम करें। वरना राजपूत बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि सुखदेव गोगामेडी हमेशा ही समाज सेवा के कार्य में प्रथम श्रेणी में खड़े मिलते थे और उन्होंने कभी भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वह समाज के काम में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। और गरीव व आसह्यय लोगों की हमेशा मदद करते थे।