Sukhdev Singh Gogamedi organized in Rajput Dharamshala

kurukshetra : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की श्रद्धांजलि सभा राजपूत धर्मशाला में की आयोजित, आरोपियों को जल्द पड़कर फांसी देने की की मांग

कुरुक्षेत्र बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिलें में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष मृतक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की श्रद्धांजलि सभा राजपूत धर्मशाला में राजपूत समाज के द्वारा आयोजित की गई। जिसमें जिले व आसपास के इलाकों से समाज के लोग पहुंचे और मृतक सुखदेव सिंह गोगामेडी को श्रद्धांजलि दी।

Screenshot 943

वहीं राजपूत समाज के लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या करने से राजपूत समाज में बहुत ही रोष है। उन्होंने कहा कि वह राजस्थान सरकार से मांग करते हैं कि जल्द ही हत्या के आरोपियों को पड़कर फांसी की सजा देने का काम करें। वरना राजपूत बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि सुखदेव गोगामेडी हमेशा ही समाज सेवा के कार्य में प्रथम श्रेणी में खड़े मिलते थे और उन्होंने कभी भी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वह समाज के काम में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। और गरीव व आसह्यय लोगों की हमेशा मदद करते थे।