IMG 20250428 WA0008

पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को दी श्रद्धांजलि: करनाल में शोक संतप्त परिवार से मिले राकेश टिकैत, बोले – कश्मीर में स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए हथियारों की सुरक्षा, देशद्रोहियों पर हो सख्त कार्रवाई

हरियाणा

करनाल। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत करनाल के गांव पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे और परिवारजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रतन मान भी उनके साथ मौजूद रहे।
शहीद परिवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पहलगाम की घटना अत्यंत दर्दनाक है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने साफ कहा कि इस संकट की घड़ी में भारतीय किसान यूनियन देश और सरकार के साथ पूरी ताकत से खड़ी है। सरकार को चाहिए कि वह इस मामले में कड़े से कड़े निर्णय ले ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

राकेश टिकैत ने चिंता जताते हुए मांग की कि कश्मीर में स्थानीय लोगों को आत्मरक्षा के लिए हथियार मुहैया करवाए जाएं ताकि वे अपनी सुरक्षा करने के साथ-साथ देशद्रोहियों से भी मुकाबला कर सकें। टिकैत ने मांग की कि पहलगाम हमले की निष्पक्ष और कठोर जांच होनी चाहिए तथा दोषियों को देश के सामने लाकर सख्त सजा दी जानी चाहिए।

राकेश टिकैत इसके बाद एडवोकेट भूपेंद्र सिंह राठौर और विक्रम लाठर के घर भी शोक प्रकट करने पहुंचे। इस मौके पर प्रदेश संगठन सचिव श्याम सिंह मान, कोर कमेटी अध्यक्ष यशपाल राणा, जिला अध्यक्ष साहब सिंह बाजवा, प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र सागवान, उत्तरी हरियाणा प्रभारी मेहताब कादयान, कार्यालय सचिव राजकुमार नौतन, सचिव राजेंद्र राणा और देवेंद्र सागवान समेत कई संगठन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें

पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को दी श्रद्धांजलि: करनाल में शोक संतप्त परिवार से मिले राकेश टिकैत, बोले – कश्मीर में स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए हथियारों की सुरक्षा, देशद्रोहियों पर हो सख्त कार्रवाई

पहलगाम में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को दी श्रद्धांजलि: करनाल में शोक संतप्त परिवार से मिले राकेश टिकैत, बोले – कश्मीर में स्थानीय लोगों को मिलनी चाहिए हथियारों की सुरक्षा, देशद्रोहियों पर हो सख्त कार्रवाई