➤शहीद महेंद्र सिंह पोसवाल के गाँव अतोलापुर में शहीद सुशील कुमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित
➤विधायक मनमोहन भड़ाना ने शहीदों के साहस और बलिदान को याद किया
➤युवाओं से आत्मविश्वास, अनुशासन और देशभक्ति का संदेश देने की अपील
समालखा/ अशोक शर्मा
शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद महेंद्र सिंह पोसवाल के गाँव अतोलापुर मे शहीद सुशील कुमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते विधायक मनमोहन भड़ाना ने कहा देश की रक्षा के लिए अपने सभी सुख,सुविधाओं को त्याग कर देश के लिए लड़ने का जो दृढ़ साहस दिखाया था,अपना सर्वस्व देश को अर्पण कर दिया उन्हे हमेशा याद किया जाएगा।

भडाना ने कहा कि सेना में जाने के बाद जब फौजी अपनी वर्दी पहनता है,तो निश्चित ही उसे गर्व और आत्मविश्वास महसूस होता है।साथ ही वर्दी हमें अनुशासन भी सिखाती है।इसीलिए हर युवा और ग्रामवासी जब भी शहीद की प्रतिमा के सामने से निकलें या यहां आएं तो याद रखें कि एक सैनिक की ही भांति हमें भी अपने जीवन में आत्मविश्वास और अनुशासन लाना है,तो जरूर आगे बढ़ने का रास्ता मिलेगा।उन्होंने कहा कि ये मूर्तियां हमारी विरासत हैं और हमें इन्हें संजोना है।भडाना ने कहा देश के शहीद नौजवान से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।साथ ही विशेष अवसरों पर प्रतिमा स्थल पर देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

