हरियाणा के जिला पानीपत में थाना सेक्टर 13-17 क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा के पास लाइन में खड़े एक ट्रक में ड्राइवर का शव पड़ा मिला। घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब ट्रक काफी समय से एक जगह खड़ा रहा। जब टोल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रक के अंदर देखा तो ड्राइवर का शव पड़ा हुआ था। जिसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मृतक की पहचान पंजाब के जिला पटियाला के गांव सिंभूकलां निवासी 36 वर्षीय सतनाम के रूप में हुई। सतनाम 2 बच्चों का पिता था और अपने ट्रक में फरीदाबाद से स्क्रैप लेकर चला था। जिसे उसे पंजाब लेकर जाना था। बताया जा रहा है कि सतनाम से अंतिम बार संपर्क हुआ तो वह सोनीपत के मुरथल क्षेत्र में था। इसके बाद शनिवार को उसका ट्रक पानीपत के टोल प्लाजा के पास लाइन में लगा मिला। जब ट्रक लाइन में आगे नहीं बढ़ा तो टोल कर्मचारी ट्रक के पास पहुंचे। उन्होंने देखा कि ट्रक में शव पड़ा हुआ है।

पुलिस के अनुसार सतनाम के गले पर सफेद रंग का गमछा (परना) बंधा हुआ था। जिससे कहा जा सकता है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस हत्या की इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस जांच के बाद आगामी कार्रवाई करेगी।

