Truck fell into a ditch in Sohna hill area

Sohna पहाड़ी क्षेत्र में खाई में गिरा Truck, ब्रेक फेल होने पर हुआ हादसा, police ने चालक-परिचालक को निकाला सुरक्षित बाहर

गुरुग्राम बड़ी ख़बर हरियाणा

सोहना-तावडू मार्ग पर पहाड़ी क्षेत्र में एक ट्रक खाई में गिर गया। ट्रक में सामान और बिजली की केबल थी। ट्रक के चालक और परिचालक को पुलिस ने सुरक्षित निकाला। घटना से कस्बे में बड़ा हादसा टल गया।

बता दें कि कस्बे में तावडू की ओर से एक ट्रक देवीलाल मोड़ पर खाई में गिर गया। ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। ट्रक का 60 प्रतिशत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही शहर की पुलिस ट्रक में फंसे चालक और परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला, उनकी स्थिति अच्छी है। डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद घर भेज दिया।

ट्रक परिचालक ने बताया कि ट्रक फरीदाबाद जा रहा था, लेकिन ब्रेक पाइप फटने से ट्रक असंतुलित हो गया। घाटी में एक पार्क है, जहां लोग खेलते हैं और योगा करते हैं। हादसे के समय पार्क सुनसान था, इसलिए बड़ा हादसा टल गया।

Whatsapp Channel Join