Truck filled with concrete caught fire in Faridabad, driver and assistant burnt alive

Faridabad में रोड़ी से भरें ट्रक में लगी आग, ड्राइवर व सहायक जले जिंदा

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर आज अल सुबह 3 बजे एक ट्रक बेकाबू होकर मौजपुर टोल नाके से टकरा गया। टोल से टकराते ही उसमें भीषण आग लग गई। जिसमें चालक और परिचालक मौके पर ही दोनों जिंदा जल गए। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस दोनों को दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया और ड्राइवर व सहायक दोनों के शव को ट्रक से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया गया है।

हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि केएमपी एक्सप्रेस वे पर ट्रक में आग लग गई जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया और शवों को बाहर निकाला गया। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है।

Screenshot 1549

ट्रक ओवरलोड होने के कारण हुआ बेकाबू

Whatsapp Channel Join

बताया गया है कि ट्रक में रोड़ी भरी हुई थी। ट्रक पलवल की ओर से आ रहा था जिसे नोएडा की ओर जाना था। ट्रक का ड्राइवर ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख पाया। ट्रक ओवरलोड होने के कारण बेकाबू हुआ और मौजपुर टोल प्लाजा के नाके से टकरा गया। जिसके चलते ट्रक में भीषण आग लग गई और ड्राइवर व सहायक दोनों आग में जिंदा जल गए। जानकारी के अनुसार दोनों मृतक मेवात के रहने वाले थे। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद उनके नाम की भी शिनाख्त हो जाएगी। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सोंप दिया जाएगा। जोकि परिजनों के आने के बाद ही होगा। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।