अंबाला में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों को गोविन्द बल्द्दी चिकित्सालय सेक्टर-32 चंडीगढ़ में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार यमुनानगर के गांव सलेमपुर के निवासी नवाब अली ने बताया कि उसके छोटे भाई गुलाब हसन बद्दी (हिमाचल) में ड्राइवरी करता था और घर से कुछ दिन पहले ही काम पर गया था। हादसे की जानकारी मिलते ही उसका परिवार चौंक गया। शुक्रवार रात 8 बजे गुलाब ने अपने दोस्त नितेश कुमार को फोन करके बताया कि वह शहजादपुर में है और उसे लेने आए। कुछ समय बाद गुलाब ने फिर फोन किया और बताया कि वह बाइक लेकर आएगा, क्योंकि नितेश अभी और समय लेगा। इसी बीच गुलाब के भाई की बाइक को पुराने पंचकूला रोड (शहजादपुर) पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
ट्रक ने गुलाब को 20 फीट तक घसीटते हुए ले जाया, जिससे उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने तुरंत डायल-112 पर कॉल की और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उच्चतम शीघ्रता से उनको अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने गुलाब को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो युवकों को गोविन्द बल्द्दी चिकित्सालय सेक्टर-32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार है और पुलिस ने उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे है।

