Truck overturned

Karnal : गांव Dinger Majra में दो घरों पर पलटा Truck, महिला को मारी टक्कर, कलहेडी और डिंगर माजरा की बिजली गुल

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिला करनाल के घरौंडा में बरसत रोड पर एक्सीडेंट करके भाग रहा ट्रक गांव डिंगर माजरा में संतुलन बिगड़ जाने के कारण घर की दीवार पर पलट गया। ट्रक पलटने से दो मकानों की दीवारें गिर गई। गनीमत यह रही कि हादसे के समय घर के अंदर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो घटित हो जाता।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक ट्रक घरौंडा की तरफ से तेज गति के साथ गांव डिंगर माजरा की तरफ आ रहा था। जैसे ही ट्रक चालक ने तेजी के साथ गांव में मोड़ काटा तो अचानक वह एक मकान की दीवार पर पलट गया। ट्रक के पलटने से दो मकानों की दीवारें पूरी तरह से गिर गई। बताया जा रहा है कि ट्रक के अंदर पेपर के रोल लोड हुए थे और ट्रक का ड्राइवर नशे में था। जैसे ही ट्रक दीवारों पर पलटा तो साथ लगे दो बिजली के खंभे भी टूट गए। जिससे अचानक गांव कलहेडी और डिंगर माजरा की बिजली गुल हो गई। गांव में अचानक ट्रक पलट जाने से भगदड़ मच गई। काफी मात्रा में ग्रामीण ट्रक की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से ड्राइवर को बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

बताया जा रहा है कि यह ट्रक जीटी रोड के पास बरसत रोड पर किसी महिला का एक्सीडेंट करके भाग रहा था, तो तेज गति से डिंगर माजरा की ओर भाग रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर घरौंडा के नजदीकी गांव कलहेड़ी का रहने वाला है। ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक ड्राइवर को थाने में ले आई पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Whatsapp Channel Join