जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने हथियार के बल पर कार छीनने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने हथियार के बल पर कार छीनकर भागने के आरोपी अजय सिंह पुनिया पुत्र रमेश व हितेश पुत्र मनोज कुमार वासीयान ज्ञानपुरा थाना बरवाला जिला हिसार को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से छीनी गई कार बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया है कि दिनांक 6 नवम्बर 2023 को थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में अंकुर पुत्र वीरभान वासी सेक्टर-3 कुरुक्षेत्र ने बताया कि दिनांक 6 नवम्बर 2023 को दोपहर के समय वह अपनी व बेटी को साथ लेकर अपनी कार में कपड़े लेने के लिए चण्डीगढ़ गया था। कपडे लेने के बाद वापसी में रात को करीब 9-15 बजे जब उसने अपनी कार को पीपली से थोड़ा आगे पेट्रोल पम्प पर रोका और वह कार से नीचे उतर गया।
एक आरोपी कार की ड्राइवर सीट पर बैठा दूसरे ने पिस्टल दिखाई
इतने में दो नौजवान लड़के आए और एक लड़का उसकी कार मे ड्राइवर सीट पर बैठ गया और दूसरे लड़के ने पिस्टल दिखाकर उसकी पत्नी व बेटी को कार से नीचे उतार दिया। आरोपी उसकी कार को लेकर पीपली की साइड भाग गए। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक रविन्द्र सिह को दी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।
आरोपियों से छिनी गई कार बरामद
दिनांक 19 नवम्बर 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक जयपाल, सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र, मुख्य सिपाही गुरबक्श व कुलदीप सिंह की टीम ने हथियार के बल पर कार छीनकर भागने के आरोपी अजय सिंह पुनिया पुत्र रमेश व हितेश पुत्र मनोज कुमार वासीयान ज्ञानपुरा थाना बरवाला जिला हिसार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से छीनी गई कार बरामद की गई। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके 01 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। मामले की जांच जारी है।