मारपीट

नूंह में ईद के दिन लाठी-डंडों से भिड़े दो गुट, 20 लोग घायल, फिलिस्तीन के समर्थन में निकला जुलूस भी चर्चा में

हरियाणा

हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को ईद की नमाज के बाद दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियां बरसाईं, जिससे करीब 20 लोग घायल हो गए। अधिकतर घायलों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला, खेत में लाठी-डंडों से हुई मारपीट

झगड़े की शुरुआत सुबह करीब 9 बजे गांव तिरवाड़ा में हुई, जब एक गुट के लोग ईदगाह से नमाज पढ़कर लौट रहे थे। रास्ते में दूसरे गुट से कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। गेहूं के खेत में दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। बताया जा रहा है कि इस झगड़े में साजिद गुट के 11 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जबकि राशिद गुट के करीब 7 लोग जख्मी हुए हैं।

Whatsapp Channel Join

घटना की सूचना मिलते ही पुन्हाना सदर थाना, शहर थाना और बिछौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। इस झगड़े की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए झंडे, वक्फ बिल के विरोध में बांधी काली पट्टी

नूंह के गांव घासेड़ा में नमाज से पहले लोगों ने फिलिस्तीन के झंडे लहराए और हाथों में तख्तियां लेकर जुलूस निकाला। नमाजियों का कहना था कि वे फिलिस्तीन में अमन और शांति की दुआ कर रहे हैं।

इसके अलावा, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर कई लोगों ने वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की।

हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी की जा रही है।

अन्य खबरें