दिल्ली से सटे हरियाणा के जिला गुरुग्राम में बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। गुरुग्राम के सेक्टर-12 से यूपी के हमीरपुर जा रही स्लीपर बस में बुधवार रात आग लग गई। बस में काफी मजदूर सवार थे। घटना दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर झाड़सा फ्लाईओवर के पास रात 8.30 बजे हुई। छोटे गैस सिलिंडर में ब्लास्ट के बाद बस के पिछले हिस्से में आग लग गई। इसके बाद बस धूं-धूं कर जलने लगी। हादसे में 2 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 12 लोग झुलस गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार हादसे में बस जलकर खाक हो गई और आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जानकारी मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया। घायलों में से 5 को मेदांता अस्पताल और 7 को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आग किस वजह से लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने बताया कि घटना के वक्त बस में करीब 35-40 लोग सवार थे, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। सभी दिवाली के उपलक्ष्य में अपने घर जा रहे थे। इन्होंने अपने साथ छोटे गैस सिलेंडर भी रखे थे। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आग इन छोटे सिलेंडरों की वजह से लगी होगी। हालांकि फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद बस का ड्राइवर भाग गया और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
जब तक आग पर काबू पाया, झुलस चुके थे यात्री
दमकल विभाग के उप निदेशक गुलशन कालरा के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि एक स्लीपर बस में आग लग गई है। इसके बाद तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दो यात्रियों की जलने से मौत हो गई। कुछ अन्य यात्री झुलस गए। सिविल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मानव ने पुष्टि की है कि अस्पताल में सात घायलों का इलाज चल रहा है।
सभी घायल 30 से 50 प्रतिशत तक झुलसे
डॉ. मानव का कहना है कि सभी घायल 30 से 50 प्रतिशत तक झुलस गए हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। गुरुग्राम के सिविल अस्पताल के हमारी टीम सात घायल लोगों का इलाज कर रही है। हादसे की सूचना मिलने के बाद उपायुक्त निशांत कुमार यादव और पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा भी मौके पर पहुंचे।

अरुणाचल प्रदेश की है बस
हादसे को लेकर एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि बस अरुणाचल प्रदेश की है। जिसका नंबर AR 01 K 7707 है। घटनास्थल से दो लोगों की डेड बॉडी रिकवर की गई है। बस में सवार सभी लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।
रोल्स रॉयस कार-तेल टैंकर के बीच टक्कर में 2 की हो गई थी मौत
इससे पहले 23 अगस्त को नूंह में गांव उमरी के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रोल्स रॉयस कार और तेल टैंकर के बीच टक्कर हो गई थी। हादसे में दो लोगों की मौत और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मरने वालों की पहचान कुलदीप और रामप्रीत के रूप में की गई थी। दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी थे और उनके साथ आए व्यक्ति की पहचान गौतम के रूप में की गई।