Two laborers came in contact with poisonous gas

Faridabad में जाम सीवर को खोलते समय जहरीली गैस की चपेट में आए दो मजदूर, दोनों की हालत गंभीर

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद के तीन नंबर डी ब्लॉक इलाके में एसजीएम नगर के डी ब्लॉक इलाके में गटर की सफाई करते समय दो मजदूर गटर के अंदर बनी जहरीली गैस की चपेट में आ गए जिन्हें निकाल कर गंभीर हालत में पहले बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर दिल्ली के लिए रेफर कर दिया।

साथ में काम करने वाले दूसरे मजदूर ने पंचम ने बताया की वह कुल पांच मजदूर डी ब्लॉक मकान नंबर 3डी/146 बीपी कुलविंदर पुत्र सुरेंदर उर्फ बाबा जी के घर का जाम सीवर पिछले 2 दिन से खोल रहे थे। आज उसमें उन्होंने खोलने के लिए पाइप और तेजाब डाला गया ताकि सीवर जाम का ब्लॉकेज खोल सके। तेजाब डालने के चलते सीवर में गैस और फैल गई जिसके चलते सीवर के गड्ढे में उतरा मजदूर प्रकाश उम्र लगभग 40 वर्ष बेहोश हो गया। जिसे निकलने के लिए साथ में काम कर रहा मजदूर धनीराम उम्र लगभग 55 वर्ष नीचे उतरा लेकिन धनीराम भी गढ्ढे में ही बेहोश हो गया।

2 25

डॉक्टरों ने किया दिल्ली रेफर

Whatsapp Channel Join

फिर जैसे तैसे अन्य मजदूरों व घर के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला जिन्हें आनन फानन में बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज की लिए भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं इस मामले में जब मकान मालिक से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। बता दें कि दोनों मजदूर मूल रूप से झांसी के रहने वाले थे, जो फिलहाल फरीदाबाद की राहुल कॉलोनी में रह रहे थे।

गैस कांड