➤यमुनानगर के खड्डा कॉलोनी में दो नाबालिगों पर देर रात ब्लेड और पेंचकस से जानलेवा हमला।
➤आरोपी युवकों ने साजिशन दोस्ती का झांसा देकर बुलाया और हमला किया।
➤पीड़ित परिवार का आरोप—हमलावर नशा तस्करी में साथ देने का दबाव बना रहे थे, मना करने पर रंजिश में हमला किया गया।
हरियाणा के यमुनानगर जिले के पुराना हमीदा क्षेत्र की खड्डा कॉलोनी में रविवार देर रात दो नाबालिग लड़कों पर ब्लेड और पेंचकस से हमला किया गया। यह खौफनाक घटना तब सामने आई जब सादिक (14) और उसका दोस्त आर्यन इलाके में एक कॉल पर पहुंचे, जहां पहले से घात लगाए बैठे 8-10 युवकों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में सादिक के सिर और टांग पर गंभीर चोटें आई हैं, वहीं आर्यन को भी गहरी चोट लगी है।
पीड़ितों के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि यह हमला एक सुनियोजित साजिश थी। सादिक की मौसी सहिस्ता ने बताया कि तीन दिन पहले उसके बेटे फिरोज पर भी हमला हुआ था। आरोपियों ने सादिक को फोन करके कहा कि उनके पास फिरोज पर हमले का वीडियो है और उसे दिखाने के बहाने बुलाया गया। जब सादिक अपने दोस्त आर्यन के साथ मौके पर पहुंचा, तो वहां उन्हें पहले से इकट्ठा किए गए युवकों ने घेर लिया और हमला कर दिया।
हमले के दौरान पेंचकस से सादिक के सिर पर वार किया गया और ब्लेड से उसकी टांग पर कई बार काटा गया, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। आर्यन को भी पीटा गया। सहिस्ता ने बताया कि आरोपी पहले भी उनके परिवार को नशा तस्करी में शामिल होने का दबाव बना चुके हैं। परिवार के मना करने और विरोध करने के चलते वे रंजिश रखते थे और इसी कारण यह हमला हुआ।
हमले के बाद आरोपी भाग निकले, लेकिन जाते-जाते धमकी देकर गए कि “अब तुम्हारे पूरे परिवार को नहीं छोड़ेंगे”। इसके बाद भी आरोपी लगातार फोन करके जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।
सूचना मिलते ही हमीदा चौकी के प्रभारी शमशेर सिंह और थाना सिटी प्रभारी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में किसी बात को लेकर आपसी झगड़ा सामने आया है, लेकिन पूरा मामला जांच के अधीन है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।