हिसार: गांव नंगथला में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी 18 से 19 वर्ष की उम्र के हैं और 10वीं-12वीं पास बताए जा रहे हैं। हालांकि, ग्रामीणों और समिति ने इस कार्रवाई को अधूरा बताते हुए पुलिस पर मास्टरमाइंड को बचाने का आरोप लगाया है।
डॉ. भीमराव आंबेडकर समिति के प्रधान मनोज नंगथला का कहना है कि पुलिस ने केवल मामूली आरोपियों को पकड़ा है जबकि असली साजिशकर्ता अब भी खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी नहीं होती, धरना स्थल नहीं छोड़ा जाएगा। अगर वीरवार तक मास्टरमाइंड को नहीं पकड़ा गया, तो शुक्रवार को नंगथला के लोग और समाज के अन्य वर्ग जिला सचिवालय के सामने बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
इसके साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि खंडित अंबेडकर प्रतिमा की जगह तुरंत नई प्रतिमा लगाई जाए ताकि समाज की भावनाएं आहत न हों।