road accident

Mahendragarh में अज्ञात वाहन की टक्कर से Bike सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

बड़ी ख़बर महेंद्रगढ़ हरियाणा

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गांव आकोदा के पास बीती रात बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत में हो गई। जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हातल गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और उनको महेंद्रगढ़ के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद अंकित व नीरज को मृत घोषित कर दिया। रोहित को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसके परिजन उसे महेंद्रगढ़ के एक निजी अस्पताल में ले गए।

हादसे में घायल रोहित ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बयान देते हुए पुलिस को बताया कि वह गांव में ही लकड़ी का काम करता है। 4 मार्च को शाम लगभग 8 बजे वह अपने गांव के बस स्टैंड पर महेंद्रगढ़ के गांव सिसोठ जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। कुछ समय बाद उसके गांव के अंकित (24) व नीरज (26) अपनी मोटरसाइकिल पर आए। उसने उनको सिसोठ चलने को कहा। इसके बाद तीनों सिसोठ के लिए चल दिए। मोटरसाइकिल को अंकित चल रहा था। रोहित ने बताया कि रात साढ़े नौ  बजे के आसपास बाबा साध सेवा समिति शिविर आकोदा के सामने पहुंचे थे। यहां पर पीछे से आयी एक गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों बाइक से नीचे सड़क पर गिर गए। उनकी मोटरसाइकिल गाड़ी के नीचे फस गई। जिसमें अंकित और नीरज की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रोहित के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Whatsapp Channel Join